
Ramgarh : रामगढ़ के सीसीएल सिरका कोलियरी खुली खदान का अरगड्डा क्षेत्र जीएम राजीव कुमार सिंह ने दौरा किया. इस अवसर पर सीसीएल के सुरक्षा कर्मी, होमगार्ड काफी संख्या में मुस्तैद रहें. अरगड्डा जीएम राजीव कुमार सिंह ने सीसीएल सुरक्षा कर्मी की अगुवाई कर रहे सुरक्षा प्रभारी सिरका रमेश राउत, उप प्रभारी पूरन मुंडा, जीएम ऑफिस इंचार्ज भैयालाल समेत सुरक्षा कर्मियों के द्वारा बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए प्रशंसा की.
इसे भी पढ़ें :50 रुपये में घर बैठे रजिस्टर्ड करायें अपनी शादी, नगर निगम में कर सकते हैं आवेदन
जीएम ने कहा कि सुरक्षा विभाग सिरका जिस प्रकार कार्य कर रहा है, इससे क्षेत्र के प्रतिष्ठानों नि:संदेह चोरी काफी घटी है. उन्होंने किसी भी असुविधा होने पर सहयोग का आश्वासन दिया.


मौके पर अरगड्डा क्षेत्र सुरक्षा पदाधिकारी एसएन तिवारी, कोऑर्डिनेटर मनोकामना सिंह, फिरोज कुजूर समेत गनमैन, होमगार्ड जवान उपस्थित थे.




इसे भी पढ़ें :मारवाड़ी कॉलेज दे रहा टीसीएस बीपीएस में नियुक्ति का मौका, 28 जून तक करें अप्लाई