
Ramgarh : रामगढ़ के गोबरदरहा कैथा चौक फोर लाइन में गोबरदरहा वीरसाईं राम की पत्नी तिलेश्वरी देवी को अज्ञात वाहन की चपेट में ले लिया, जिससे वह बुरी तरह से चोटिल हो गई. इसे स्थानीय लोगों के द्वारा महिला को सदर अस्पताल रामगढ़ पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला मुर्गी बेचकर अपना परिवार का भरण पोषण करती थी, उसके पति विकलांग हैं. परिवार और स्थानीय लोग जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:दस साल संविदा पर सेवा लेने के बाद एमआइएस कंसल्टेंट राजीव कुमार की सेवा की गयी समाप्त