
Ramgarh : अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में सोमवार को पतारातू प्रखंड एंव रामगढ़ क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया.
कार्रवाई में रामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत 1 स्टोन हाइवा, 1 कोल डस्ट हाइवा, बालू लदे 3 ट्रैक्टर एवं कोयले लदे 1 ट्रक समेत कुल 6 वाहन जब्त किए गए. वहीं पतरातू प्रखंड के भुरकुंडा से 1 कोयले लदा ट्रक, बरकाकाना क्षेत्र से 1 स्टोन चिप्स हाइवा व 1 ट्रेक्टर, बासल थाना क्षेत्र से 3 स्टोन चिप्स टर्बो समेत कुल 6 वाहनों को जब्त किया गया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त से प्राप्त निर्देश के आलोक में नियमित रूप से अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है एवं इस पर रोक लगाने हेतु कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.


इसे भी पढ़ें : एक नया खतरा : 15 दिन में 15 देशों तक पहुंचा मंकीपॉक्स, मुंबई में संदिग्ध मरीजों के लिए बना आइसोलेशन वॉर्ड, WHO ने दी चेतावनी



