
Ramgarh: वृहस्पतिवार को अभिहित अधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ मोहम्मद जावेद हुसैन के द्वारा रामगढ़ जिला अंतर्गत जिन खाद्य कारोबारियों ने फूड सेफ्टी ट्रेंनिंग एंड सर्टिफिकेशन(FosTac) कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण लिया है वैसे खाद कारोबारियों को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत प्रावधान के अनुसार प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. प्रमाण पत्र वितरण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगों को उनके दुकान/प्रतिष्ठान में उचित साफ-सफाई बनाए रखने, अच्छे गुणवक्ता के तेल मसाले का उपयोग सुनिश्चित करने सहित खाद्य सुरक्षा संबंधित अन्य दिशा निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया. इस दौरान जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ श्वेता अमृता लकड़ा सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें:झारखंड में प्राइमरी टीचर्स के अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू, जानें किस आधार पर मिलेगी गृह जिले में पोस्टिंग