
Ramgarh : रामगढ़ के गोला आवासीय कार्यालय में आदिवासी कुड़मी समाज झारखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने रामगढ़ विधायक ममता देवी से उनके आवासीय कार्यालय में जाकर मुलाकात की.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : रास्ता बनाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 3 राउंड हवाई फायरिंग की सूचना
प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को भारत की जनगणना के भाषा सूची में कुड़मियों की मातृभाषा कुड़मालि (KUDMALI) के लिए जनजातीय भाषा के तौर पर स्वतंत्र रुप से भाषा कोड लागू कराने को लेकर ध्यानाकर्षण आवेदन सौंपा. विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर यथोचित व न्यायोचित संशोधन कराने का आश्वासन दिया है.
प्रतिनिधिमंडल में आस्तिक महतो, बैजनाथ महतो, निरंजन महतो, मनोज महतो, शंकरलाल महतो, जगेश्वर नागवंशी, विनय कुमार महतो, सत्यनारायण महतो, टेकलाल महतो, सुशांत महतो, चुड़ामन महतो आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें :तीसरी लहर : टेस्टिंग, ट्रैकिंग, आइसोलेशन, ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन से ही थम सकती है कोरोना की थर्ड वेब