
Ramgarh : गोला-मुरी रेल लाइन पर रामगढ़ जिले के बरलंगा थाना अंतर्गत स्वर्णरेखा रेलवे ओवरब्रिज पर बुधवार की सुबह युवक-युवती का शव मिला है. आरपीएफ के जवानों ने सुबह करीब पांच बजे गश्ती के दौरान ओवरब्रिज के बीचो-बीच ट्रैक पर दोनों का शव के शव को देखा. उक्त घटना की सूचना पाकर देखते ही देखते वहां सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.
बरलंगा थाना प्रभारी अमित कुमार, मुरी ओपी बबलू सिंह सहित आरपीएफ मुरी के पदाधिकारी भी वहां पहुंचे. दोनों के शवों को देखने के बाद आशंका व्यक्त की गयी कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका हैं.
इसे भी पढ़ें:बिहार : 23 सीटों पर राजद और एक सीट पर CPI लड़ेगी चुनाव
दोनों की हत्या कर शव को रेलवे ओवरब्रिज में लाकर फेंक दिया गया है. लगभग 20 वर्षीय युवती का चेहरा उसके ओढ़नी से ढका हुआ है, जबकि करीब 28 वर्षीय युवक के एक अंगुली में कटा हुआ निशान मिला है.
इसके अलावा दोनों के शरीर के बाहरी हिस्से में कहीं भी चोट आदि के निशान नहीं मिले हैं. दोनों का शव पुल के बीचो-बीच आमने सामने पड़ा हुआ है.
इसे भी पढ़ें:राहुल का मेनिफेस्टो लागू करने का आदेश, अपने ही विभाग में फिसड्डी हैं कांग्रेसी मंत्री (1)