
Ramgarh: प्रवासी मजदूरों को लेकर बंगाल जा रही बस पलट गई. इस दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि कई मजदूर घायल हो गए. यह दुर्घटना रजरप्पा थाना क्षेत्र के गोला-चारु पथ घाटी में सोमवार की सुबह हुई. बस दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों और पुलिस ने पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है.
इसे भी पढ़ेंःजामताड़ा जिला हुआ कोरोना मुक्त, ठीक हो चुके तीन लोगों को सम्मानपूर्वक भेजा गया घर
गुजरात से बंगाल जा रही थी बस
मिली जानकारी के अनुसार, प्रवासी मजदूरों को लेकर बस गुजरात से बंगाल जा रही थी. और गोला-चारु रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें एक प्रवासी मजदूर की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है की तेज रफ्तार जा रही बस का आगे का एक टायर अचानक ब्लास्ट कर गया. जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पर सवार 20 से ज्यादा प्रवासी मजदूर घायल हो गए.
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने पर मौके स्थानीय लोग पहुंचे और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त बस से घायलों को बाहर निकलकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला व अन्य अस्पताल भिजवाया.
इसे भी पढ़ेंःसाहेबगंज व्यवसायी अपहरण कांड: ‘शाम तक पैसे की व्यवस्था करो, नहीं तो समझो मर गया’-वायरल ऑडियो सुनें
These are actually great ideas in concerning blogging.
Hi there, after reading this amazing paragraph i am as well delighted to share my knowledge here with friends.
A big thank you for your article.
A big thank you for your article.
Like!! Great article post.Really thank you! Really Cool.