
Ramgarh : शहर के टायर मोड़ के निकट जारा बस्ती के जंगली क्षेत्र में रविवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिला. सूचना मिलने के बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों द्वारा बताए गए स्थान पर रामगढ़ थाना पुलिस को एक व्यक्ति का शव मिला.
जिसकी पहचान बरका सयाल क्षेत्र के सुरक्षा प्रहरी के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार सीसीएल के बरका सयाल क्षेत्र में कार्यरत 48 वर्षीय सुरक्षाकर्मी हसद राम के रूप में हुई है. रामगढ़ थाना प्रभारी सुशील कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया. इसके उपरांत एसडीपीओ किशोर कुमार रजक भी घटनास्थल पर पहुंचे. जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ भी भुरकुंडा पहुंचे. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें :सांसद दुबे का प्रयास रंग लाया, देवघर एयरपोर्ट के एप्रोच रोड के लिये जमीन दान देने को सामने आये ग्रामीण

