
Ramgarh : बासल थाना क्षेत्र घाघरा पहाड़ पर एक प्रेमी युगल के जली हुई अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गयी.आशंका जताई जा रही है कि प्रेमी युगल की हत्या करने के बाद उसके शवों को अपराधियों ने जला दिया.घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गयी.
दोनों 18 जून से थे लापता
घाघरा पहाड़ पर जिस प्रेमी युगल के शव मिले हैं, उनके नाम राजकुमार बेदिया और अनीता कुमारी बताये गये है. दोनों 18 जून से लापता थे. इस मामले में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट बासल थाना में दर्ज कराई गयी थी. जिसके बाद आज दोनों के शव बरामद हुए.
प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है
इस मामले में पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर से बात करने पर उन्होंने बताया कि एक प्रेमी युगल जली हुई अवस्था में शव बरामद हुए हैं. प्रथम दृष्टया शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि दोनों की हत्या के बाद उसके शव को जला दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ेंः दो फाड़ हुआ राजद, गौतम सागर राणा ने बनायी राष्ट्रीय जनता दल लोकतांत्रिक पार्टी