
Ramgarh: रामगढ़ बोकारो मार्ग में गोला थाना अंतर्गत झींझरीतांड के पास ऑटो के पलटने से ऑटो में सवार 2 मजदूरों की मौत हो गई. साथ ही एक महिला समेत 5 मजदूर घायल हो गए.
Slide content
Slide content
घटना के संबंध में बताया जाता है कि ऑटो गोला प्रखंड क्षेत्र के सुतरी-सगातु से मजदूरों को लेकर रांची जा रहे थी. इस दौरान झींझारीतांड के पास सड़क पर कुत्ता आ जाने से ऑटो असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई. ऑटो तीन पलटनिया खाई.दुर्घटना में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला लाया गया, जहां इलाज के दौरान दो मजदूरों भुइन्या सगातु के धनंजय घटवार(32वर्ष) और प्रकाश बेदीया (28 वर्ष ) की मौत हो गई. शेष पांच घायलों का अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – भाजमो ने मनाया जनसंघ का स्थापना दिवस, पं दीनदयाल व श्यामा प्रसाद को बताया प्रेरणास्रोत