
Ramgarh : साहू धर्मशाला सभागार में रविवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन रामगढ़ डिस्ट्रिक्ट कराटे डू एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया था.
प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड राज्य के पूर्व खेल मंत्री अमर कुमार बावरी व बतौर विशिष्ट अतिथि छावनी परिषद के उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, युवा नेता राजीव जायसवाल, समाजसेवी नंदू गुप्ता तथा ललन कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : गढ़वा : तेज आंधी में बांस का पेड़ जड़ से उखड़ा, छिपे अधेड़ समेत तीन की मौत
मुख्य अतिथि अमर कुमार बाउरी ने कहा कि कराटे मार्शल आर्ट की एक ऐसी कला है जो वर्तमान समय में आत्मरक्षा के साथ-साथ एक बहुचर्चित खेल के रूप में भी उभरकर सामने आ रही है. प्रतियोगिता में रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 175 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया. उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने में तथा निर्णायक मंडली में रामगढ़ डिस्ट्रिक्ट कराटे डू एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिन्हा, सचिव शशि पांडेय, रेफरी कमिशन के चेयरमैन संजय सोनकर, सुमित कुमार, विनय रंजन, जोगेंद्र गंजू, शेखर कुमार, रूपेश कुमार महतो, राहुल पांडेय, मुकेश कुमार दास ने अपना योगदान दिया. मौके पर बड़ी संख्या में कराटे खिलाड़ी समेत कई लोग मौजूद रहे.


इसे भी पढ़ें : साहिबगंज : अवैध खनन को लेकर उपायुक्त ने की कार्रवाई, हिरासत में 3 लोग

