
Ramgarh : रामगढ़ के भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौंदा में 12 वर्षीय अनिस कूजुर की मौत पानी मे डूबने से हो गयी. जानकारी अनुसार सेंट्रल सौंदा निवासी अनिस कुजूर उर्फ देवीड अपने कुछ मित्रों के साथ दोपहर एक बजे सोंद डी के मैगजीन घर के बगल में नहाने के लिए नलकारी नदी गया था. जिस बीच देवीड कुमार को उनके दोस्त कृष्णा के द्वारा कहा गया था आगे की तरफ ना जाए ज्यादा गहराई है.
पानी में छलांग ना लगाएं, परंतु देवीड गहराई में चला गया. जिसकी वजह से वह पानी में डूब गया. मौके पर पतरातु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिरेंद्र चौधरी, भुरकुंडा थाना प्रभारी अखिलेश चौबे, सहित स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा रेस्क्यू कर बच्चे को निकाला गया.
इसे भी पढ़ें :‘#jssc_नियमावली में सुधार_करो’ हैशटैग के साथ बेरोजगार कर रहे विरोध