
Ranchi: महाशिवरात्रि के दिन देवघर स्थित बाबा मंदिर में विधायक अंबा प्रसाद से बदसलूकी की गाज आखिरकार मंदिर के महाप्रबंधक पर गिर ही गई. देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने महाप्रबंधक रमेश परिहस्त को पद से हटा दिया है. इसके साथ ही उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि मंदिर के प्रबंधन की जिम्मेदारी अब सीओ संभालेंगे. सीओ सुनील कुमार को दी गई है.
इसे भी पढ़ेंःतीसरे मोर्चे की तैयारी में जुटे तेलंगाना के सीएम राव आज रांची में हेमंत से करेंगे मुलाकात
मालूम हो कि शिवरात्रि के दिन मंदिर परिसर में विधायक अंबा प्रसाद के बदसलूकी हुई थी. अंबा ने इस मामले को विधानसभा में जोरशोर से उठाया था. सदन में ही भरोसा दिया गया था कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. तभी से यह मामला गर्म था. कांग्रेस पार्टी के नेता इस मामले को जोरशोर से उठा रहे थे. डीसी भजंत्री ने उसी मामले की जांच का आदेश दिया था. आज महाप्रबंधक परिहस्त को पद से हटाया गया.