
Bahragoda : बहरागोड़ा केशरदा पंचायत भवन में बंधन हेल्थ प्रोग्राम केशरदा शाखा की ओर से विश्व शौचालय दिवस पर आयोजित किया गया. इस दौरान केशरदा पंचायत भवन से रैली निकालकर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए पुनः पंचायत भवन में जाकर खत्म हुआ. लोगों को बंधन स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. शौचालय का घर में होना आज के समय में महिलाओं और बहन-बेटियों और हर एक व्यक्ति की इज्जत को दर्शाता है. इसके बारे में भी लोगों को अवगत करवाया गया. स्लोगन लिखी हुई तख्तियों के साथ साफ-सफाई, स्वच्छता और शौचालय का उपयोग करने के संदेश के साथ नारा लगाते हुए रैली निकाली गई।
Slide content
Slide content
रैली में ये थे शामिल
रैली में मुख्य रूप से बंधन केशरदा शाखा के प्रभारी पीयू पुरकाइत, पंचायत सचिव, एनएम, सेविका, सहायिका, बंधन की स्वास्थ्य सहिया आदि शामिल थो
इसे भी पढ़ें- जादूगोड़ा ने मुसाबनी टीम को 109 रनों से हराया