
Giridih: दक्षिण कोरिया में आयोजित इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर लौटी रक्षा गोस्वामी का स्वागत बुधवार की शाम गिरिडीह के बगोदर में गर्मजोशी के साथ किया गया. बगोदर बस पड़ाव में भाजपा बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो, बरकट्टा विधायक अमित यादव, जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, प्रमुख आशा राज, जिप सदस्य दुर्गेश कुमार समेत कई ने खेल के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करने वाली हजारीबाग की बेटी रक्षा का भव्य स्वागत किया. रांची से हजारीबाग के बरकट्टा अपने घर लौटने के क्रम में बगोदर में रुकी. मौके पर रक्षा ने पूर्व विधायक समेत वहां मौजूद लोगों से कहा कि ऐसे मौके पर सिर्फ बेटियों को सम्मानित करने से कुछ नही होगा, बल्कि, हर वक्त बेटियों को एक उत्साह की जरूरत है. इसका परिणाम होगा की एक एक बेटी ऐसे ही कीर्तिमान हासिल करेगी. हर बेटी की सफलता के लिए माता पिता का सहयोग जरूरी है. आज के समय मे इंटरनेशनल स्तर पर बेटियां लडको से बहुत आगे चल रही है.वही बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने कहा कि दक्षिण कोरिया मे रक्षा ने स्वर्ण पदक जीत के आई है.ये भारत के साथ साथ झारखंड की गौरव है.उन्होंने अपील करते हुए कहा आप अपने बाल बच्चों पर ध्यान दे. जिस स्तर पर वह जाना चाहता है. जो पसंद है,उसी के पसंद के मर्गदर्शन करना करे. वही बरकट्टा विधायक अमित यादव ने कहा कि अंतराष्ट्रीय लेवल मे स्वर्ण पदक जीती है.जो बहुत ही गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के बच्चे बच्चियाँ को इससे प्ररेणा मिलेगी. मौके पर प्रमुख आशा राज, अशीष कुमार बोर्डर, जगदीश महतो,सुखदेव राणा,पशुपति नाथ शर्मा, दीपू मंडल, मनोहर सिंह, धनंजय सिंह, संजय महतो, रोहित महतो, संतोष महतो, रंजीत यादव, रुपेश जयसवाल, जगदीश प्रसाद महतो, अशोक महतो,नवीन कुमार चौरसिया समेत बडी संख्या मे भाजपाई शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: हर बच्चे में प्रतिभा होती है, जरूरत है इसे निखारने कीः राज्यपाल