
New Delhi : राज्यसभा की 57 सीटों पर 10 जून को होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश के तीन नेताओं प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला, इमरान प्रतापगढ़ी को दूसरे राज्य से मैदान में उतारा है.
10 उम्मीदवारों की सूची में कांग्रेस पार्टी ने अजय माकन को हरियाणा से, जयराम रमेश को कर्नाटक से, पी चिदंबरम को तमिलनाडु से, प्रमोद तिवारी और रणदीप सुरजेवाला और मुकुल वासनिक को राजस्थान, विवेक तन्खा को मध्य प्रदेश से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया है.
इसे भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की लिस्ट, झारखंड से आदित्य साहू होंगे उम्मीदवार