
Ranchi : झामुमो से राज्यसभा प्रत्याशी महुआ माजी 31 मई को दिन के 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगी. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने सोमवार को आधिकारिक घोषणा की. पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन से सहमति मिलने के बाद महुआ माजी को उम्मीदवार बनाये जाने का फैसला लिया गया. झामुमो की ओर से संगठन की एक साधारण कार्यकर्ता और विशेष कर महिला को उम्मीदवार बनाये जाने के फैसले से पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं में खुशी है. नामांकन के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल रहेंगे.
इसे भी पढ़ें:झामुमो के निर्णय से कांग्रेस हलकान, राजेश ठाकुर ने कहा- दिल्ली के फैसले के खिलाफ है सीएम की घोषणा