
Jamshedpur : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रेलवे रनिंग रूम के पास विहिप नेता बबलू सिंह पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने राजेश रजक को गिरफ्तार किया है. वह बागबेड़ा के गांधीनगर स्थित शिव मंदिर के पास का रहने वाला है. बता दें कि मामले में पुलिस ने बीते रविवार को रंजीत साव उर्फ छोटा रंजीत और चमन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इससे पहले मामले के मुख्य आरोपी संजीत साव और रंजीत साव ने अलग अलग कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. रिमांड पर लेने के बाद पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर अलग-अलग आर्म्स भी बरामद किया था. संजीत से पूछताछ के बाद पुलिस ने दीपक तिवारी और बंटी चौधरी को भी गिरफ्तार किया था. घटना बीते 9 सितंबर की है. बबलू को रेलवे रनिंग रूम के पास संजीत, अजीत, लेदा समेत अन्य लोगों ने गोली मार दी थी. घटना में घायल बबलू को पुलिस ने इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया था, जहां उसका इलाज हुआ था.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें- चोरी के मामले में ज्वेलरी दुकानदार समेत दो गिरफ्तार, आभूषण बरामद