
Jamshedpur : जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन के पुराने रिजर्वेशन काउंटर के पास रविवार सुबह 5 बजे यात्री अख्तर आलम शेख का पर्स चोरी कर भाग रहे चोर को रेलवे की अपराध नियंत्रण एवं उद्भेदन दस्ता ने खदेड़ कर पकड़ लिया. चोर की तलाशी के दौरान उसके पास से अख्तर आलम के पर्स के अलावा कुल 4500 नकद और चार एटीएम कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेज बरामद किए गए. पूछताछ में चोर ने अपना नाम मो सद्दाम उर्फ राजा बाबू बताया और बताया कि वह कपाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. टीम ने कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए उसे टाटानगर जीआरपी को सौंप दिया.
इस संबंध में बीरभुम जिले के पाईकुड़ निवासी अख्तर आलम शेख के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. जीआरपी सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज देगी. अपराध नियंत्रण एवं उद्भेदन दस्ता में रामबाबू सिंह, कांस्टेबल रमेश तिवारी, कांस्टेबल अभिषेक सिंह, कंस्टेबल अभय सिंह और कांस्टेबर एस सिसोदिया शामिल थे.
ये भी पढ़ें : भागलपुर में पति ने अवैध संबंध में पत्नी की गला दबाकर हत्या की

