
Jamshedpur : सरायकेला–खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना अंतर्गत ईचागढ़ मोड़ के पास स्थानीय निवासी कुणाल सहदेव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद कुणाल के परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. कुणाल ईट भट्टा का संचालन करता था. वह ईचागढ़ के राज परिवार का सदस्य था. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुणाल घर से चाय पीने के लिए एक होटल में गया था. ईचागढ़ मोड़ के पास पैदल आए एक व्यक्ति ने उसे गोली मार दी. गोली के आवाज सुनकर परिजन भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे तो पाया कि वह लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ा है. उन्होंने तत्काल उसे टीएमएच पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़े : कोडरमा : दो गुटों में जमकर मारपीट, 6 लोगों को भेजा गया जेल