
NewDelhi : सीबीआई रेलवे, परिवहन, बैंक, बीएसएनएल समेत कई विभागों में तलाशी कर रही है. खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर सीबीआई देशभर में 150 जगहों पर तलाशी कर रही है. सीबीआई भारत के प्रमुख शहरों दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, गुवाहाटी, श्रीनगर, शिलांग, चंडीगढ़, शिमला, चेन्नई, मदुरै, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, गांधीनगर, गोवा, भोपाल और जबलपुर में तलाशी ले रही है.
नागपुर, पटना, रांची, गाजियाबाद, देहरादून और लखनऊ में भी सीबीआई द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सीबीआई इन शहरों से सटे हुए अन्य प्रमुख जगहों पर भी तलाशी जारी रख रही है.
नेशनल हाईवे, डीएवीपी, एयरपोर्ट अथॉरिटी भी सीबीआई रडार पर
सीबीआई इन कार्यालयों में जानने की कोशिश कर रही है कि किस तरह लोगों की शिकायतों का निपटाया किया जा रहा है. जान ले कि सीबीआई हर नागरिक की विभागों तक सामान्य पहुंच की भी तलाशी कर रही है.
सीबीआई रेलवे, कोल खदानों और कोल क्षेत्रों, मेडिकल और स्वास्थ्य विभाग, फूड कॉरपोरेशन, पॉवर, म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, ईएसआईसी, ट्रांसपोर्ट, सेंट्रल पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट, फायर सेवाएं, सब रजिस्टार दफ्तर और औद्योगिक क्षेत्रों में जांच कर रही है. साथ ही डीएसटी विभाग, पोर्ट ट्रस्ट, नेशनल हाईवे, डीएवीपी, एयरपोर्ट अथॉरिटी भी सीबीआई के रडार पर है.