
Jamshedpur : कोरोना को लेकर एक बार फिर से रेल यात्रियों को सतर्क किया गया है. रेल यात्रियों से अपील की गयी है कि वे मास्क के साथ ही यात्री ट्रेनों में यात्रा करें. साथ में सैनिटाइजर भी लेकर चलें. यात्रा करने के पहले हो सके तो कोरोना की जांच भी करवा लें. अब तो रेलवे स्टेशनों पर भी कोरोना को लेकर जांच कैंप प्लेटफार्म पर लगाया गया है. इस कैंप को पिछले एक माह से हटा दिया गया था, लेकिन कोरोना की रफ्तार में तेजी आते ही फिर से प्लेटफार्म पर कैंप लगाने का काम किया गया है.
टाटानगर रेलवे स्टेशन
टाटानगर रेलवे स्टेशन की बात करें तो रोजाना कोरोना पॉजिटिव रेल यात्री मिल रहे हैं. एक सप्ताह में करीब छह यात्री कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. सभी यात्रियों को होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गयी है. साथ ही कुछ यात्रियों को एमजीएम अस्पताल में भी भेजने का काम किया गया है. रेल अधिकारियों का कहना है कि रेल यात्रियों की लापरवाही से एक बार फिर से कोरोना भयावह रूप धारण कर सकता है. ऐसे में सरकारी गाइड-लाइन का पालन करते हुए रेल यात्रियों को यात्रा करना चाहिए. स्टेशन पर रेल यात्रियों के साथ-साथ पुलिस वालों की भी जांच समय-समय पर की जा रही है.


इसे भी पढ़ें- मुंगेर में कोरोना विस्फोट, 11 संक्रमित मिलने से हड़कंप, सिविल सर्जन ने बुलाई आपात बैठक



