
Jamshedpur : रेल कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देने की घोषणा रेलवे की ओर से की गई है. सभी रेल कर्मचारियों को 17,951 रुपये बोनस देने की घोषणा की गई है. अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस का लाभ नहीं मिल सकेगा.

साउथ इस्टर्न रेलवे में हैं 78,500 रेल कर्मचारी
साउथ इस्टर्न रेलवे की बात करें तो कुल 78,500 कर्मचारी ऐसे हैं. चक्रधरपुर रेल मंडल की बात करें तो 22,500 रेल कर्चारी हैं. रेलवे ओर से कर्मचारियों के बोनस में 7000 रुपये बेसिक की सीलिंग की है.
समय से पहले खाते में पहुंचेगा बोनस
रेलवे मेंस कांग्रेस के नेता शशि कुमार मिश्रा का कहना है इस बार पहले ही बोनस देने की घोषणा कर दी गई है. यह रुपये समय से पहले ही खाते में चला जाएगा. इसके पहले तक काफी इंतजार करना पड़ता था. बोनस के नाम से ही रेल कर्मचारियों के चेहरे खिले हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- गोविंदपुर-सुंदरनगर समेत जमशेदपुर के सात थानों के प्रभारी बदले