
Danguwaposi : रेलवे क्वार्टरों पर अवैध रूप से दबंगों का कब्जा होने के कारण रेल कर्मचारियों को क्वार्टर नसीब नहीं हो रहा है. इससे उन्हें भारी कठिवाइयां हो रही है. इसका खुलासा तब हुआ जब मेंस कांग्रेस के डंगुवापोसी के शाखा सचिव सचिव सुभाष मजुमदार दौरा करने के लिए निकले हुये थे. इस बीच वे बांसपानी, जोड़ा ब्लॉक केबिन, जुरूली और देवझर का दौरा किया.
रेल कर्मचारी ने क्या कहा
एसएमआर ललन सिंह ने कहा कि क्वार्टर की कमी का सामना करना पड़ रहा है. कई रेल कर्मचारियों ने बताया कि वे सालों से यहां पर अपनी सेवा दे रहे हैं, लेकिन उनका किसी दूसरे जगह पर तबादला भी नहीं किया जा रहा है. इस कारण से वे कुंठित होकर किसी तरह से काम करने को विवश हैं. बिजली और पानी की सुविधा भी उन्हें नहीं दी गयी है. ऐसे में भारी परेशानी हो रही है. एक-एक दिन काटना उनके लिए दूभर हो रहा है. समस्याओं को जानने के बाद मेंस कांग्रेस के नेता ने कहा कि वे वरीय अधिकारियों के समक्ष समस्या को रखेंगे और इसका समाधान करने की भी मांग करेंगे.
इसे भी पढ़ें- नग्न अवस्था में युवती की सिरकटी लाश बरामद, दुष्कर्म व हत्या कर शव रेलवे लाइन पर फेकने की आशंका