
Ranchi : मांडर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की की मुश्किलें बढ़नेवाली हैं. गुरुवार सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सीबीआइ की टीम ने बंधु तिर्की के बनहौरा और मोराबादी स्थित आवास पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान सीबीआइ को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं. जिसे अपने साथ लेकर गयी है. हालांकि इस छापेमारी के दौरान बंधु तिर्की अपने आवास पर मौजूद नहीं थे. बताया जा रहा है कि बंधु तिर्की झारखंड के बाहर हैं. यह छापेमारी 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले को लेकर हो रही है. इस खेल घोटाले में तत्कालीन खेल मंत्री बंधु तिर्की अप्राथमिक आरोपी हैं. इसी सिलसिले में रांची के मोरहाबादी और बनहौरा स्थित आवास में छापेमारी हुई है. आपको बता दें कि पहले इस मामले की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो कर रही थी. इस मामले में बंधु तिर्की जेल तक जा चुके हैं. उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की गई थी. खेल घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बंधु तिर्की को अप्राथमिक आरोपी बनाया था. हाल ही में आय से अधिक संपत्ति के मामले में कोर्ट ने बंधु तिर्की को तीन साल की सजा सुनायी थी. इस कारण उनकी विधायकी भी चली गयी. 34वां नेशनल गेम्स झारखंड में साल 2011 में 22 फरवरी से 26 फरवरी तक हुआ था. राष्ट्रीय खेल के आयोजन में घोटाले का मामला है. 28 करोड़ 34 लाख रुपये गड़बड़ी का मामला है. ऊंची कीमत पर बिना टेंडर खेल सामान खरीद सहित कई मामले शामिल हैं. मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण में अनियमितता का मामला है. 206 करोड़ की जगह इसका बजट 424 करोड़ रुपये हो गया था.
इसे भी पढ़ें – मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया FUNVILLE 2022 समर कैंप का उद्घाटन, कहा- मारवाड़ी युवा मंच का कार्य सराहनीय