
Chennai : कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई मौकों पर मीडिया में चर्चित रहे हैं. अब एक बार फिर राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में ऐसा काम किया है जिसकी वजह से वे फिर से चर्चा में हैं.
हुआ यूं कि तमिलनाडु के कन्याकुमारी के मुलगुमूडुन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक स्कूल में छात्रों के बीच पहुंचे थे. उन्होंने यहां बच्चों से संवाद किया. इस दौरान वे छात्रों के साथ ऐकिडो परफॉर्म करते नजर आये.
इसके बाद ही एक छात्रा ने राहुल गांधी से पुशअप करने के लिए कहा. छात्रा ने उन्हें 15 पुशअप का चैलेंज किया. राहुल ने 10 सेकंड के भीतर ही धड़ाधड़ 14 पुशअप्स लगा दिए.
इसके बाद उन्होंने कहा कि चैलेंज को थोड़ा और कठिन करते हैं. एक हाथ से पुशअप करते हैं. इसके तुरंत बाद ही उन्होंने एक हाथ से पुशअप करना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें : ओल्ड एज होम की बुजुर्ग महिलाओं का हुआ टीकाकरण
Rahul Gandhi does One handed pushup. 🔥🔥🔥#RahulGandhipic.twitter.com/MGppDKYoz0
— Real Captain™ (@RealCaptain) March 1, 2021