राहुल व सोनिया ने गोवा में सी-फूड का लुत्फ लिया, लोगेां के साथ तस्वीरें खिंचवाईं
यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी और बेटे व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों गोवा में हैं.
Panaji : यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी और बेटे व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों गोवा में हैं. बता दें कि तीन दिनों के निजी दौरे पर रविवार को राहुल व सोनिया ने सी-फूड का लुत्फ लिया. साथ ही कई लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. रविवार 27 जनवरी को दोपहर सोनिया-राहुल ने दक्षिणी गोवा के मशहूर फिशरमैन्स वॉर्फ रेस्त्रां का लजीज खाने का आनंद उठाया. राहुल और सोनिया को अपने बीच पाकर आम लोग आश्चर्यचकित रह गये. राहुल उस समय नीली टी-शर्ट पहने हुए थे. उन्होंने वहां कई लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई. इनमें स्थानीय डेंटिस्ट रचना फर्नांडिस भी शामिल थीं. वह उस समय परिजनों के साथ खाना खाने पहुंची थीं.
फर्नांडिस ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पोस्ट पर फोटो अपलोड किया
अचानक उनकी भेंट सोनिया-राहुल से हो गयी. रोचक बात है कि कांग्रेस अध्यक्ष के आसपास तब कोई सुरक्षाकर्मी भी नहीं था. डेंटिस्ट रचना के अनुसार मैंने उनसे साथ तस्वीर खिंचाने के लिए कहा तो राहुल ने कहा, खाने का बिल भरने के बाद मुझे ऐसा करने में खुशी होगी. बिल चुकाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने रचना से तस्वीर के लिए पूछा था. फर्नांडिस ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पोस्ट पर राहुल के साथ वाला फोटो अपलोड कर लिखा, मैं आपके आकर्षण और नम्र स्वभाव से आश्चर्यचकित रह गयी थी.
इसे भी पढ़ें : SC ने ईडी से पूछा, तारीख बताओ, कार्ति चिदंबरम से कब पूछताछ करनी है?
Comments are closed.