
Mumbai : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीज के साथ कश्मीर की वादियों की सैर कर रहे हैं. दोनों स्टार्स ने रेमो डिसूजा की आगामी फिल्म ‘रेस-3′ की शूटिंग के लिए सोनमर्ग का रुख किया है. सोनमर्ग की वादियों में दोनों फिल्म के एक रोमांटिक गाने की शूटिंग कर रहे हैं. गुरुवार को जैकलीन ने सेट की एक खास तस्वीर साझा की है, जिसमें वह सलमान खान के साथ दिखाई दे रही हैं. ठंड की वजह से जैकलीन पूरी तरह से ढकी हुई हैं और उन्होंने हाथ में कॉफी पकड़ रखी है. जबकि सलमान खान इतनी ठंड में बनियान और डेनिम लुक में दिखाई दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : ट्रेडिशनल लुक में नजर आयी सोनम, किया सबको इंप्रेस
लोगों ने जैकलीन से किया सवाल- कौन है ज्यादा Hot, सलमान या कॉफी


जैकलीन फर्नांडीज ने सेट की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इस फोटो में जैकलीन फर्नांडिज ठंड के मारे कई सारे जैकेट्स और शॉल में नजर आ रही हैं, जबकि जैकलीन के पास खड़े सलमान खान जींस और स्लीवलैस टीशर्ट में ही नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए जैकलीन ने लिखा, ‘टू हॉट टू हैंडल‘. जैकलीन की यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इसे 1 घंटे में 6 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. सोशल मीडिया पर ‘रेस-3′ के सेट की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए. लोगों ने एक्ट्रेस से यह तक पूछ लिया कि सलमान और उनकी कॉफी में से ज्यादा हॉट कौन है?




इसे भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण ने कहा- लैंगिक आधार पर मेहनताना में अंतर के खिलाफ आवाज उठाना सही
सलमान के साथ जैकलिन की दूसरी फिल्म है ‘रेस 3′
बता दें, घाटी में जैकलिन फर्नांडीज पहली बार शूटिंग कर रही हैं लेकिन सलमान इससे पहले ‘बजरंगी भाईजान‘ के लिए यहां शूट कर चुके हैं. पिछली बार दोनों को ‘हैंगओवर‘ गाने में रोमांस करते हुए देखा गया था और अब दोनों ‘रेस 3′ के एक रोमांटिक ट्रैक के लिए साथ आए हैं. ‘किक‘ की सफलता के बाद सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीज की ब्लॉकबस्टर जोड़ी दूसरी बार एक्शन थ्रिलर में साथ नजर आने वाली है. फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.