
Chaibasa : सारंडा वन क्षेत्र के चिरिया हाता कॉलोनी में सांप निकलने से अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने घंटों मेहनत कर सांप को रेस्क्यु कर वन विभाग को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार अजगर सांप करीब 12 फीट लंबा था. अजगर सांप को देखने के लिए भी लोगों में काफी होड़ भी मची हुई थी. स्थानीय युवकों ने किसी तरह अजगर सांप को एक बोरे में रेस्क्यु करने के बाद वन विभाग के हवाले किया. बाद में वन विभाग ने सुदूर सारंडा के टीम दुरदूरी जंगल के समीप ले जाकर छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें- JAMSHEDPUR : ईटीवी चैनल का फर्जी कार्यालय खोलकर कर रहा था गुमराह, परसुडीह थाना में कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज