
Bahragora : पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा बस स्टैंड के पास पीडब्ल्यूडी चौक पर बुधवार सुबह बरसोल के जामबनी निवासी सुखदेव कामिला की बाइक की हैंडल पर झोले में रखे 3.20 लाख रुपए चोरों ने उड़ा लिए. चोर झोला समेत रुपए लेकर फरार हो गए. इधर घटना के बाद सुखदेव शिकायत करने बहरागोड़ा थाना पहुंचे जहां घाटशिला डीएसपी कुलदीप टोप्पो पहले से मौजूद थे. पहले तो उन्होंने सुखदेव को इस बात पर फटकार लगाई कि इतना साला नकद इस तरह लेकर जा रहे हो. इसके बाद उसने पीड़ित को लिखित शिकायत करने को कहा. पीड़ित ने लिखित शिकायत की है. पीड़ित ने बताया कि वह बर्तन का कारोबार करता है और वह बर्तन खरीदने के लिए रुपए लेकर बहरागोड़ा पहुंचा था. पीडब्ल्यूडी चौक के पास अपनी बाइक खड़ी कर वह पास ही एक दुकान से सामान लेने गया था. इतने में एक चोर आया और उसकी बाइक पर लटके झोले को लेकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़े : Saraikela : झाड़ियों से मिला दो दिनों से लापता किशोर का शव, हत्या की आशंका