
Purulia : जिले के रघुनाथपुर हाईस्कूल में मंगलवार को मिड डे मील बंद रहने के कारण लगभग 130 छात्र-छात्राएं दोपहर के भोजन से वंचित रहे. इस बारे में स्कूल के प्रधान शिक्षक तपस कुमार सेन ने जानकारी दी.
पिछले शनिवार व मंगलवार को स्कूल के मिड डे मील बनाने वाली सेल्फ हेल्प ग्रुप के महिला सदस्यों के नहीं आने के कारण मिड डे मील बंद रहा. उन्होंने बताया कि पुरुलिया जिले में मनसा पूजा का महत्व अलग है मनसा पूजा को देखते हुए पिछले शनिवार तथा मंगलवार सेल्फ हेल्प ग्रुप के सदस्य स्कूल नहीं आयीं इसके कारण मिड डे मील का भोजन निर्माण नहीं हो पाया.
इसे भी पढ़ें : पलामू मेडिकल कॉलेज में 31 तक नामांकन, 98 फैकल्टी की हुई नियुक्ति: स्वास्थ्य मंत्री


परी दर्शक ने कहा- जानकारी लेकर कार्रवाई की जायेगी


इस विषय में स्कूल परी दर्शक को जानकारी दी जायेगी. स्कूल परी दर्शक रघुनाथपुर चक्र 1 अल्फार्ड मुर्मू ने बताया इस विषय में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जायेगी.
हालांकि इन दो दिनों लगभग 260 से अधिक छात्र-छात्राएं मिड डे मील के भोजन से वंचित रहने के कारण उन्होंने विरोध जताया साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी बच्चों को मिड-डे मील नहीं दिये जाने के कारण प्रधान शिक्षक को ही मुख्य आरोपी बताया है.
इसे भी पढ़ें : धनबादः पत्रकार की पुत्री पर बदमाशों ने किया एसिड से हमला, पीएमसीएच में चल रहा इलाज