
New Delhi : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जवानों पर आतंकी हमले के बाद अब सीआरपीएफ ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है. इसके लिए सीआरपीएफ कश्मीर में आने-जाने के दौरान नये फीचर्स और नियमों को लागू करेगी. रविवार को सीआरपीएफ के डीजी आरआर भटनागर ने कहा, “हमने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर में बदलाव करने का फैसला किया है.” कश्मीर घाटी में अपने दो दिनों के दौरे के बाद भटनागर ने कहा, “कश्मीर आने और जाने के दौरान हम काफिलों की मूवमेंट में नये फीचर्स को शामिल करेंगे.” बता दें कि 14 फरवरी को विस्फोटकों से लदी एक कार को आत्मघाती आतंकी सीआरपीएफ काफिले के बीच ले आया था. उसने जवानों की एक बस में टक्कर मार दी थी, जिससे हुए विस्फोट में 40 जवान शहीद हो गये थे.
काफिलों के गुजरने के दौरान ट्रैफिक कंट्रोल में होगा बदलाव
भटनागर ने कहा, “काफिलों के गुजरने के दौरान ट्रैफिक कंट्रोल के साथ ही उनकी टाइमिंग में भी बदलाव किया जायेगा. उनके रुकने के स्थान और मूवमेंट को लेकर अन्य सुरक्षा बलों जैसे सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर काम किया जायेगा.” गौरतलब है कि हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए घाटी पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा था कि अब सुरक्षा बलों का काफिला गुजरते वक्त आम ट्रैफिक रोका जायेगा.


इसे भी पढ़ें- पुलवामा आतंकवादी हमला किसी एक व्यक्ति का काम नहीं: रॉ के पूर्व प्रमुख




इसे भी पढ़ें- अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक, शबीर शाह सहित अन्य की सुरक्षा वापस