
Jamshedpur : आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की जमीन पर चहारदीवारी बनाने का स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध किया. इस दौरान निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को मौके से खदेड़ते हुए रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. मामला आदित्यपुर-दो के रोड नंबर-चार स्थित गायत्री स्कूल के पीछे की है. स्थानीय लोगों का नेतृत्व वार्ड पार्षद पांडी मुखी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यहां चहारदीवारी बनाने पर वार्ड के डेढ़ हजार लोगों की दिक्कतें बढ़ जाएगी. यहां बसी बस्ती में 50 वर्षों से लोग रह रहे हैं. यदि रेलवे चहारदीवारी बना देती है तो इस बस्ती के लोगों के लिए निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं बचेगा. इस बीच मामले की जानकारी मिलने पर आदित्युपर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंह एवं भाजपा नेता अमित सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बस्ती के लोगों का समर्थन किया. साथ ही मांग कि गई कि रेल प्रशासन पहले बस्तीवासियों के लिए वैकल्पिक रास्ता दे. उसके बाद ही चाहरदीवारी बनाने दिया जाएगा. विरोध करनेवालों में पीके पंडित, अजय कुमार मंडल, रामनाथ राम, गोपल बाउरी, भुजा बाउरी, दिलीप बाउरी, सरस्वती बाउरी, माला बाउरी, माधुरी बाउरी, अजय बाउरी, कमल मुखी, जनता मुखी समेत बस्ती के काफी संख्या में लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- दुर्घटना के बाद बाइक सवार का विरोध करने पर रॉड से किया हमला, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल