New Delhi: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा पर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को लगातार परेशान करने का रविवार को आरोप लगाया. पटेल को 2015 में राजद्रोह के एक मामले में एक अदालत के समक्ष पेश नहीं होने पर गिरफ्तार किया गया है.
कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट किया कि युवाओं के रोजगार और किसानों के हक की लड़ाई लड़ने वाले युवा हार्दिक पटेल को भाजपा बार-बार परेशान कर रही है.
युवाओं के रोजगार और किसानों के हक की लड़ाई लड़ने वाले युवा हार्दिक पटेल जी को भाजपा बार-बार परेशान कर रही है। हार्दिक ने अपने समाज के लोगों की आवाज उठाई, उनके लिए नौकरियां मांगी, छात्रवृत्ति मांगी। किसान आंदोलन किया।
उन्होंने कहा कि हार्दिक ने अपने समाज के लोगों की आवाज उठाई, उनके लिए नौकरियां मांगी, छात्रवृत्ति मांगी. किसान आंदोलन किया. भाजपा इसे “देशद्रोह” बता रही है.
हार्दिक पटेल को राजद्रोह के एक मामले में निचली अदालत में पेश नहीं होने के कारण गुजरात में अहमदाबाद जिले के वीरमगाम तालुका से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. उनके खिलाफ वारंट जारी होने के कुछ घंटों बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
New Delhi: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा पर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को लगातार परेशान करने का रविवार को आरोप लगाया. पटेल को 2015 में राजद्रोह के एक मामले में एक अदालत के समक्ष पेश नहीं होने पर गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें- #CAA: लखनऊ में प्रदर्शन जारी, पुलिस ने जब्त किया कंबल, अलीगढ़ में भी 70 महिलाओं पर FIR
क्या कहा प्रियंका गांधी ने
कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट किया कि युवाओं के रोजगार और किसानों के हक की लड़ाई लड़ने वाले युवा हार्दिक पटेल को भाजपा बार-बार परेशान कर रही है.
उन्होंने कहा कि हार्दिक ने अपने समाज के लोगों की आवाज उठाई, उनके लिए नौकरियां मांगी, छात्रवृत्ति मांगी. किसान आंदोलन किया. भाजपा इसे “देशद्रोह” बता रही है.
इसे भी पढ़ें- साईं जन्मभूमि पर CM उद्धव के बयान के बाद बढ़ा बवाल, आज शिरडी बंद
शनिवार को हार्दिक पटेल को किया गया गिरफ्तार
हार्दिक पटेल को राजद्रोह के एक मामले में निचली अदालत में पेश नहीं होने के कारण गुजरात में अहमदाबाद जिले के वीरमगाम तालुका से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. उनके खिलाफ वारंट जारी होने के कुछ घंटों बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.