
Ranchi: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. इंदिरा गांधी आवासीय विद्यायल, हजारीबाग की प्रिया राज 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर बनी हैं.
वहीं दूसरे नंबर पर नेतरहाट आवासीय विद्यालय के अमरेश कुमार हैं, जिन्हें 99 प्रतिशत अंक मिले हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि टॉप पांच में रहने वाले 7 छात्रों को 98 प्रतिशत से अधिक नंबर मिले हैं.
इसे भी पढ़ेंःमैट्रिक रिजल्ट जारी : 99.2 प्रतिशत अंक के साथ हजारीबाग की छात्रा ने किया टॉप






टॉप टेन में दो ही स्कूलों का दबदबा है. पांच छात्र नेतरहाट के हैं और पांच इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय, हजारीबाग की छात्राएं हैं. इसबार कुल 2,12,410 छात्रों में 1,55,054 पास हुए हैं.
छात्रों की सफलता दर 72.99 प्रतिशत है. छात्राओं की सफलता दर 68.67 प्रतिशत है. कुल 155104 छात्राएं पास हुई हैं.
पिछड़े जाति के बच्चों का परीक्षाफल सबसे बेहतर
जातिवार रिजल्ट में पिछड़ी कैटेगरी के बच्चों का रिजल्ट सबसे बेहतर है. 74.42 प्रतिशत बच्चे पिछड़ी जाति के पास हुए हैं. वहीं अत्यंत पिछड़ी जाति के बच्चों की सफलता दर 73.42 प्रतिशत है.
जेनरल कैटेगरी के बच्चों की सफलता का दर 70.69 प्रतिशत रहा है.
इसे भी पढ़ेंःआरयू: 25 अप्रैल तक पीएचडी और एमफिल प्रवेश परीक्षा टाली गई इसके बाद भी तय नहीं हो पाई तारीख
जनरल कैटेगरी के 2लाख 29हजार 130 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 161981 बच्चों ने सफलता हासिल की है. एससी कैटेगरी के छात्रों का सफलता प्रतिशत 67.81 है. वहीं एसटी कैटेगरी के 42,967 बच्चे पास हुए हैं. सफलता दर 73.42 प्रतिशत है.
टॉप फाइव लिस्ट में शूमार सात छात्र
नाम | प्राप्त अंक (प्रतिशत में) |
प्रिया राज | 99.2 |
अमरेश कुमार | 99 |
अमन कुमार | 98.40 |
गोपाल सिंह | 98.40 |
पल्लवी | 98.20 |
आर्या सिंह | 98.20 |
काजल कुमारी | 98.20 |
प्रतीक राज | 98.20 |
इसे भी पढ़ेंःगुमलाः 5 किमी पैदल चल पानी लाने को मजबूर आदिम जनजाति, खनन के कारण सूख रहे हैं झरने भी