
Gadwa : गढ़वा मंडल कारा में एक कैदी की मौत हो गई है. उसे एक माह पूर्व अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. पिछले कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब चल रही थी. सोमवार को उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई और गढ़वा सदर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. कैदी की पहचान रघुनी साव (67 वर्ष ) के रूप में हुई है. वह केतार थाना क्षेत्र के ताली गांव निवासी जोगी साव का पुत्र था.
गढ़वा मंडल कारा के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जेल में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा था. सोमवार की दोपहर में तबीयत ठीक होने के बाद उसे वापस जेल लाया गया.जेल लाने के एक घंटे बाद ही उसकी अचानक तबीयत खराब होने लगी. जिसके बाद उसे दोबारा सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.