
Patna: पटना कोर्ट में पेशी के दौरान कैदी के फरार होने का मामला गुरुवार को सामने आया है. बेउर जेल से पेशी के लिए सोनू नाम के अपराधी को लाया गया था. जहां कैदी सोनू पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फरार हो गया. कैदी के फरार होने के बाद पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. वहीँ पुलिस फरार कैदी सोनू की तलाश में जुट गई. पुलिस ने फरार सोनू की तलाश में कोर्ट के चप्पे-चप्पे को खंगालना शुरू कर दिया. जिसमें कोर्ट के चौथे माले से सोनू को पकड़ लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने कैदी सोनू के फरार होने के बाद बरामदगी से राहत की सांस ली है.
इसे भी पढ़ें:बड़े राजदार हैं साहेबगंज के डीएमओ, चार वर्ष से एक ही जगह पर हैं जमे हुए, आपराधिक षडयंत्र का है मामला दर्ज
बताया जा रहा है कि बीते वर्ष 2018 में सोनू कई मामलों में गिरफ्तार हुआ था. जिसके बाद बेउर जेल में सजा काट रहा था. गुरुवार को कोर्ट में उसकी पेशी थी.



बताया जा रहा है की वर्ष 2012 में सोनू ने ही पटना के बेउर जेल के कैदी वैन पर अपराधी को छुड़ाने के लिए बमबाजी की थी. बीते वर्ष 2018 में सोनू कई मामलों में पटनासिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार हुआ था.



इसे भी पढ़ें:पंचायत चुनाव 2022 : प्रथम चरण मतगणना का कार्य अंतिम चरण में, तोपचांची प्रखंड के 21 पंचायतों के मुखिया निर्वाचित