
Koderma : भाकपा माले ने सोमवार शाम को मरकच्चो के चोपनाडीह चौक पर प्रखंड सचिव अशोक यादव, रामचंद्र राणा, बहादुर यादव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर देशव्यापी किसान आंदोलन का समर्थन समर्थन किया.
किसान विरोधी 3 विधेयक वापस लो, किसानों का अधिकार हर हाल में बहाल करना होगा, लोकतंत्र बचाओ मोदी भगाओ, संविधान बचाओ मोदी सरकार हटाओ, किसान तुम डटे रहो हम तुम्हारे साथ हैं आदि नारों के साथ पुतला दहन कार्यक्रम किया गया.
इसे भी पढ़ें : पंचायतों में वित्तीय गड़बड़ियों में फंसते रहे मुखिया, बचते रहे अफसर
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि दिल्ली में कूच कर रहे किसानों को रास्ते में रोकने के लिए भाजपा के मोदी सरकार द्वारा बर्बरता पूर्वक दमन किया जा रहा है. किसानों के समर्थन में भाकपा माले ने पूरे देश में सोमवार को नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर किसानों का समर्थन किया.
मौके पर मुख्य रूप से जिला सचिव मोहन दत्ता, कार्यकारी जिला सचिव मोहम्मद इब्राहिम, जिला कमेटी सदस्य विजय पासवान, इमामन मियां, रामचंद्र राणा, अकरम मियां, सद्दाम हुसैन, इनायत हुसैन, जावेद अंसारी, हरिलाल पंडित, तजमुल अंसारी, राजेश ठाकुर, प्रयाग दास, राजकुमार ठाकुर, मोहम्मद सिराज, सरफराज अंसारी, जिला कमेटी सदस्य मुन्ना यादव, शंभू नाथ वर्मा, जयनगर प्रखंड सचिव अशोक यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : चितरंजन में दीक्षांत समारोह में ईस्टर्न रेलवे आरपीएफ कोलकाता के आइजी ने ली परेड की सलामी