
New delhi : नेताजी सुभाष चंद्र बोस को 125वीं जयंती (Subhash Chandra Bose Jayanti 2021) पर याद करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने उन्हें भारत माता का सच्चा सपूत बताया है. प्रधानमंत्री ने कहा, कि नेताजी भारत माता के सच्चे सपूत थे. देश उनके त्याग और समर्पण को कभी नहीं भूलेगा.
बता दें, मोदी सरकार (Modi Government) ने हर वर्ष 23 जनवरी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की जयंती को पराक्रम दिवस (Parakram Divas) के तौर पर मनाने का फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें- पांच से दस हजार बिजली बिल बकायेदारों की कभी भी कट सकती है बिजली
‘भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी’
नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की 125वीं जयंती पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है, ‘महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) को भी याद किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘श्री बालासाहेब ठाकरे जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. उन्होंने अपने आदर्श कायम रखे, उनके आदर्श अटूट थे. उन्होंने लोगों के कल्याण के लिए अथक प्रयास किए.’
महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा। #ParakramDivas
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2021
इसे भी पढ़ें- एनआईटी,ट्रिपलआईटी समेत अन्य तकनीकी संस्थानों में 3 फीसदी अधिक हुआ एडमिशन, फिर भी 1939 सीटें खाली