
Dhanbad: नव निर्माण संघ के अध्यक्ष और रघुकुल समर्थक वेद प्रकाश ओझा ने खुद पर हुए जानलेवा हमले के बाद पुलिस पर FIR नहीं दर्ज करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर सिंदरी के दूबे कॉलोनी में जनता मजदूर संघ (बच्चा सिंह गुट), फर्टिलाइजर वर्क्रस यूनियन व युवा जागरण मंच द्वारा संयुक्त प्रेसवार्ता की गयी. प्रेसवार्ता में स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए प्रशासन को लक्की सिंह का समर्थक बताया गया. प्रेसवार्ता में कहा गया कि मुख्य साजिशकर्ता का नाम प्रशासन को देने के बाद भी पुलिस मामला दर्ज नही कर अपनी क्षवि धूमिल कर रही है.
17 आरोपियों में से मात्र 4 की हुई गिरफ्तारी
वेद प्रकाश ओझा ने कहा कि लक्की सिंह (जनता मजदूर संघ, संजीव सिंह गुट) समर्थक के द्वारा रोडाबांध स्थित हमारे कार्यालय हमला किया गया था. जिसमें कई लोग घायल हुए थे. साथ ही काफी तोड़फोड़ भी की गई थी. इसके साथ ही कई राउंड फायरिंग भी हुई थी. उक्त मामले में सिंदरी थाना में लिखित शिकायत की गयी थी. फिर भी 17 लोगों में से मात्र 3 लोगों को ही गिरफ्तार किया गया है बाकी लोग खुले आम घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि
सिंदरी में कायम करना चाहते हैं गुंडाराज
श्री ओझा ने लक्की सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे सिंदरी में गुंडाराज कायम करना चाहते हैं. उनका काम सिर्फ भयादोहन करना है. इसमें प्रशासन की भूमिका कहीं ना कहीं संदिग्ध दिखती है क्योंकि हमने मुख्य आरोपी लक्की सिंह और 17 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई लेकिन लक्की सिंह पर मामला दर्ज नहीं किया गया. अगर प्रशासन लक्की सिंह पर मामला दर्ज कर कार्रवाई नहीं करती है तो हम लोग मुख्यमंत्री और डीजीपी से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे साथ ही जोरदार आंदोलन भी करेंगे.
इसे भी पढ़ें- लालू को आज भेजा जा सकता है दिल्ली, तेजस्वी बोले- डॉक्टर लेंगे अंतिम फैसला