
Potka : कपिल हुई की अध्यक्षता में रविवार को माताजी आश्रम हाता में आश्रम कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 14 मार्च को नव निर्मित रामकृष्ण मंदिर सह भगवान रामकृष्ण देव, मां शारदा देवी और स्वामी विवेकानंद की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा 14 मार्च से 17 मार्च तक भगवान रामकृष्ण देव की 187वी जयंती सह आश्रम का 84वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाने का भी निर्णय लिया गया.
14 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा और रामकृष्ण जयंती के अवसर पर महिलाओं द्वारा कलश यात्रा, मंदिर का उद्घाटन और पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन, लीलागीति, रामकृष्ण कथामृत पाठ, साधु और महात्माओं का प्रवचन, महाप्रसाद आदि कार्यक्रम भी होंगे. 15 मार्च को शाम सात बजे अधिवास और रात 8.30 बजे नयना दास की पदावली कीर्तन होगा. 16 मार्च को अष्टम प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन, 17 मार्च को धूलट और महाप्रभु की भोग आरती होगी. बैठक का संचालन सुनील कुमार ने किया. बैठक में कपिल हुई, सुधांशु मिश्र, जयदेव मुखर्जी, राजकुमार साहू, कृष्णकांत मंडल, विश्वामित्र खंडायत, महेश बियानी, स्वपन कुमार दे, सुनील कुमार दे आदि उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- Chaibasa: सांसद एवं विधायक के प्रयास से बनी पक्की सड़क, मैरमसाई से रूगुड़साई मुख्य मार्ग का शिलान्यास

