
Panji : भाजपा के प्रमोद सावंत गोवा के अगले मुख्यमंत्री होंगे. पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि सहयोगी दलों के साथ हुए समझौते के तहत भाजपा के गठबंधन सहयोगियों के दो विधायक उपमुख्यमंत्री होंगे. सावंत अभी गोवा विधानसभा के अध्यक्ष है. वह मनोहर पर्रिकर का स्थान लेंगे, जिनका रविवार को निधन हो गया था.
दो उपमुख्यमंत्रियों के फार्मूले को अंतिम रूप
दो उपमुख्यमंत्री गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक सुदीन धावलीकर होंगे. भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, ‘‘हम गठबंधन के सहयोगियों को राजी करने में सफल रहे और राज्य के लिए दो उपमुख्यमंत्रियों के फार्मूले को अंतिम रूप दिया.’’ उन्होंने कहा कि सोमवार की रात नौ बजे शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है.


इसे भी पढ़ें : राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए मनोहर पर्रिकर, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि



