
Jamshedpur: जमशेदपुर के मानगो चंद्रावती नगर स्थित शिव धाम में 26 जून को पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्छलानंद सरस्वती के 80 वें प्राकट्य दिवस के अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा – अर्चना कर उनकी लम्बी आयु की कामना की जाएगी. आयोजकों ने शनिवार को इसकी तैयारी के लिए बैठक का आयोजन किया जहां तमाम धार्मिक अनुष्ठानों को बेहतर ढंग से संपन्न करने को लेकर चर्चा की गई. आयोजन समिति के अध्यक्ष निर्मल झा ने कहा कि स्वामीजी का 80 वां प्राकट्य दिवस यानी जन्मदिन 26 जून को है. उनकी लम्बी आयु की कामना के साथ शिव धाम में विशेष पूजा- अर्चना का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद शाम को संध्या आरती एवं भजन संध्या का भी आयोजन होगा. इन सभी की तैयारी पूर्ण हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- Jamshedpur: किराया वृद्धि से हलकान सैरात बाजार के दुकानदारों ने खटखटाया डीसी का दरवाजा, लगाई ये गुहार