
Potka : पोटका विधायक संजीव सरदार ने प्रखंड मुख्यालय में मतदाता जागरूकता प्रचार वाहन को रवाना किया. प्रचार वाहन 34 पंचायतों में लोगों को जागरूक करने का काम करेगी. विधायक ने कहा कि निर्वाचन आयोग प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम कर रहा है. इसके तहत 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवा अपना नाम बूथों में पहुंच कर जुड़वा सकते हैं. यदि किसी मतदाता का आवास बदला गया है या वोटर कार्ड में त्रुटि हो तो इसका भी संशोधन करा सकते हैं. यह अभियान सभी बूथों में 1 नवबंर से 30 नवबंर तक चलेगा.
Slide content
Slide content
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर पार्षद चंद्रावती महतो, पार्षद हीरामणि मुर्मू, सुनील महतो, बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ इम्तियाज अहमद, मुखिया पानो सरदार, मुखिया पानो बास्के, मुखिया मालती टुडू, बीपीआरओ रामचंद्र मुर्मू आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- रंगदारी नहीं देने पर घर में घुसकर की तोड़-फोड़, विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम