
Ranchi : जलसंसाधन विभाग के कनीय अभियंता (यांत्रिक, ऑटोमोबाइल) मोटरयान निरीक्षक का काम करेंगे. इनकी सेवा परिवहन विभाग को मिलने के बाद छह कनीय अभियंताओं को विभिन्न जिलों में एमवीआइ के पद पर पोस्टिंग की गयी है. इस संबंध में परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. राजीव रंजन भगत को पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा में पदस्थापित किया गया है. उन्हें सरायकेला-खरसावां जिला का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
सुदीप कुमार को गोड्डा, संजय हांसदा को देवघर, सिरिल संतोष बेसरा को लोहरदगा व सिमडेगा जिला का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
वहीं, संतोष सोरेन को रामगढ़ व रंजीत मरांडी को पलामू जिला के एमवीआइ के पद पद पर पदस्थापित किया गया है. सभी मोटरयान निरीक्षकों को मोटरयान निरीक्षक के दात्यिवों एवं कर्तव्यों के निर्वहन के लिए एमवीआइ की शक्ति दी गयी है.
इसे भी पढ़ें:महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ED ने किया अरेस्ट, अंडरवर्ल्ड से जुड़ा है मामला