
Ranchi : कोरोना संक्रमण के मामले भले ही झारखंड में कम हो गये हैं लेकिन खतरा अब भी बरकरार है. वहीं पोस्ट कोविड की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. ऐसे लोग इलाज कराने को लेकर चिंतित हैं. उन्हें समझ में नहीं आता कि क्या करें और क्या न करें. इस परेशानी को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने सभी जिलों के डीसी को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल्स में पोस्ट कोविड केयर वार्ड खोलने का निर्देश दिया है. जिससे वहां पोस्ट कोविड इफेक्ट से परेशान लोग अपना इलाज करा सकेंगे.
इसके लिए डॉ रंजीत मंडल को राज्य का कंसल्टेंट बनाया गया है. जबकि हॉस्पिटल मैनेजर को संबंधित हॉस्पिटल्स की जिम्मेवारी दी गयी है.
इसे भी पढ़ें :RANCHI : खाता 119 की एसआइटी जांच रिपोर्ट से संबंधित संचिका गायब, विभाग में मचा हड़कंप
हर दिन मरीजों की भेजनी होगी डिटेल
पोस्ट कोविड केयर वार्ड में आनेवाले मरीजों और उनकी समस्याओं का डेटा तैयार किया जायेगा. जिसका फार्मैट भी हॉस्पिटल्स को भेज दिया गया है. उस फॉर्म में मरीजों की डिटेल भर कर हर दिन 5 बजे मेल करने का आदेश दिया गया है. जिससे विभाग के पास पोस्ट कोविड मरीजों की जानकारी उपलब्ध हो.
इसे भी पढ़ें :चिराग को हाईकोर्ट से भी झटका, सदन में ‘चाचा’ के चयन के खिलाफ दायर याचिका खारिज की