
Chatra : जिले के मयूरहंड प्रखंड़ के गरीब इस कंपकपाती ठंड में ठिठुर रहे हैं और जिला प्रशासान द्वारा उपलब्ध कराया गया कंबल सरकारी उदासीनता व प्रतिनिधियों के लापरवाही के कारण कार्यालय की शोभा बढ़ा रहा है. प्रखंड प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की इस लापरवाही से गरीबो मंय इनके प्रति आक्रोश देखा जा रहा है.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ेःकोयला उत्पादन के लक्ष्य में सेंधमारी कर रहे हैं चोर
ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय से 25 दिसंबर 2020 को कार्यालय को 1831 कंबल गरीबों के बीच वितरण के लिए प्राप्त हुआ था. जिसमें प्रति पंचायत 130 कंबल वितरण कराने को लेकर संबंधित पंचायत सचिवों को 27 दिसंबर को कंबल उठाव करने का निर्देश दिया गया. जिसमें अब तक करमा, पंदनी तथा सोकी पंचायत सचिव द्वारा ही कंबल उठाव किया गया. शेष पंचायतों में उठाव नहीं किया और ऐसे में कंबल सरकारी उदासीनता के कारण प्रखंड़ कार्यालय की शोभा बना हुआ है.
इसे भी पढ़ेःगिरिडीह के चेलितांड गांव में युवक ने की खुदकुशी