JharkhandNationalNEWSSports

पोलार्ड ने रचा इतिहास, एक ओवर में लगाये छह छक्के

ऐसा कारनामा करने वाले पहले कैरिबियाई खिलाड़ी भी बन गए पोलार्ड

New Delhi: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कायरन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में एक ही ओवर में छह छक्के लगा दिए. पोलार्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गये हैं. इससे पहले हर्शल गिब्स ने 2007 वर्ल्ड कप और युवराज सिंह ने भी 2007 में ही पहले वर्ल्ड टी-20 यह कारनामा कर दिखाया था. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया. श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 131 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज ने 13.1 ओवर में 6 विकेट पर 134 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस जीत के हीरो कायरन पोलार्ड रहे.

इसे भी पढ़ें: सरकारी दफ्तरों में जींस और टी-शर्ट पहनने पर लगी पाबंदी, नहीं माने तो होगी कार्रवाई

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच एंटिगा में टी-20 मैच खेला जा रहा है. विंडीज कप्तान पोलार्ड ने यह कारनामा श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज अकीला धनंजय के ओवर में कर दिखाया है. जिसके बाद वो ऐसा करने वाले पहले कैरिबियाई खिलाड़ी भी बन गए हैं.

इसे भी पढ़ें: चतरा: सीआरपीएफ ने 128 गरीबों के बीच बांटा कंबल

 

Related Articles

Back to top button