
Ranchi: जे सब काम कभी नहीं होता है, ऊ सारा काम चुनाव के टाइम में होता है. मने साम-दाम-दंड-भेद सभे दांव अभिये खेलना है. शनिवार के शाम को ए गो महात्मा ऐसन वीडियो वायरल किये हैं कि पूरे झारखंड में हर मोबाइल पर वही वीडियो है.
भोरे जैसे ही फोन ऑन किये घनाघन फोन. चार पांच गो से तो बात किये भला अब केतना लोग से इस सब गंदा बात करें. लेकिन सोचने वाला बात इ है कि आखिर इ वीडियो वायरल हुआ कैसे. वो भी ऐसन टाइम जब आज-कल में नेता जी के टिकट फाइनल होना है. सब गुड़-गोबर हो गया.
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र: सरकार गठन की रफ्तार तेज, आधी रात को विधायकों से मिलने पहुंचे आदित्य ठाकरे
मानना होगा ऊ महात्मा को जो इ वाला वीडियो वायरल किया है. केतना पेसेंस है. केतना इंतजार किया होगा. समझिए वायरल करे वाला तो नेता जी ऐसन दुश्मनी था कि एकदम चुनउवे टाइम वीडियो वायरल किया.
नेता जी के बारे में कहा जाता है कि उनका छवि एकदम साफ टाइप के है. पर्सनली हमको भी ऐसने लगता है. लेकिन ऐसा हुआ कैसे. कोइयो कह रहा है कि फेक वीडियो है. कोइयो कह रहा है कि ऊ नेता जी नहीं है उनका कोई हमशक्ल है. कोइयो कह रहा है कि वीडियो एडिट करल है. भगवान करे कि ऐसने हो.
राजनीति बतियाये वाला लोग कह रहा है कि नेता जी जीतल गेम हार गये. अपन-अपना मुंह, अपना-अपना बोली. बोलते रहो पेट्रोल थोड़े ना लगना है. लेकिन इ सब से ए गो बात तो पता चल गया. इ चुनाउवा जे ना करा दे. बढ़िया-बढ़िया के लाइफ बना देता है, तो बढ़िया-बढ़िया के लाइफ बिगारियो देता है.
इसे भी पढ़ें- #ModelCodeOfConduct लागू होते ही अवैध कोयला कारोबारियों की कमाई हुई चौगुनी
इहे से कहल जाता है कि हे चुनाव देवता, आप जे ना करायें. भगवान बचाये ऐसन देवता से. दंडवत प्रणाम करते है इ देवता के. दूरे रहिए देवता आप.
इ सब होवे के बाद अब आगे का होगा. का नेता जी टिकटवा कट जायेगा. कि मामला को विपक्ष की पाजनीति करार देते हुए नेता जी हिम्मत से आगे बढ़ेंगे. जे भी हो लेकिन इ चुनाव वाला भगवान के दूरे से प्रणाम…
इसे भी पढ़ें- #AyodhyaVerdict : रांची में नहीं निकलेगा ईदमिलादुन्नबी का जुलूस, अमन के लिए लिया गया फैसला