
Ranchi : रांची पुलिस ने सूफिया हत्याकांड में आरोपी शेख बिलाल को गिरफ्तार कर घटनाक्रम की जानकारी के लिए घटनास्थल पर ले गयी. बिलाल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पत्नी और बिलाल दोनों ने मिल कर सूफिया की हत्या की थी.
पुलिस ने घटनास्थल पर आरोपी बिलाल से कई सवाल किये. जानकारी के अनुसार पुलिस के हर सवाल का जवाब बिलाल दे रहा है.
रांची के ओरमांझी में 3 जनवरी को सिर कटी लाश की पहचान चान्हो की रहनेवाली सूफिया परवीन के रूप में हुई है.
वहीं रांची पुलिस ने मंगलवार को पिठोरिया के चंदवे से एक खेत से सिर को बरामद किया था. पुलिस ने सूफिया के गायब कपड़े को भी बिलाल के घर से बरामद किया था. रांची पुलिस की सूफिया हत्याकांड मामले में तफ्तीश जारी है.
इसे भी पढ़ें- ओला और उबर टैक्सी चालक 72 घंटे की हड़ताल पर, यात्रियों की बढ़ी परेशानी